जनसंपर्क अभियान को आज जिला अध्यक्ष अनिल सिसोदिया द्वारा जनसंपर्क के माध्यम से आगे बढ़ाया गया उन्होंने बताया कि क्षेत्र के विकास के लिए भारतीय जनता पार्टी के निवर्तमान विधायक विजेंद्र सिंह ने विधायक निधि से 125 गांव में रोड टाइल्स नाली खरंजा बनवाने का कार्य किया सांसद निधि से उन के माध्यम से 48 गांव में कार्य किया गया मुख्यमंत्री आर्थिक विकास योजना के माध्यम से 48 गांव में कार्य किया गया डूडा विभाग से खुर्जा नगर की मैं 45 कार्य कराए गए जिला पंचायत के माध्यम से 126 सड़क व नाली निर्माण कराएगी लोक निर्माण विभाग के माध्यम से 173 कार्य कराए गए नो अंत्येष्टि स्थलों का निर्माण कार्य कराया गया पांच बिजली घर बनवाए गए और पांच प्रस्तावित हैं गन्ना विभाग से 3 गांव में सड़क निर्माण कराएगी प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के माध्यम से 4 कार्य कराए गए मंडी समिति से आठ नवीनीकरण कार्य कराए गए पंचायत भवनों में 10 पंचायत भवनों का निर्माण कार्य कराया गया और प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत शहर में 2434 और ग्रामीण में 271 आवाज बनवाए गए उन्होंने दावा किया पिछले 70 वर्ष से उत्तर प्रदेश के अंदर विभिन्न दलों की सरकार रही है लेकिन विकास के इस कार्य को जितना पिछले 5 सालों में कराया गया किसी भी सरकार में नहीं कराया गया माननीय कल्याण सिंह और उनके बाद जो भारतीय जनता पार्टी के मुख्यमंत्री बने उन्होंने प्रदेश को सुधारने सुशासन गड्ढा मुक्त सड़कें ग्रामीण विकास पर कार्य किया का काम किया और अब प्रदेश को सुधारने के साथ-साथ विकास का कार्य भी चल रहा है विपक्ष की सरकार जब-जब आई है उन्होंने किए हुए कार्यों पर पानी फेर कर केवल गुंडागर्दी अराजकता के अलावा कुछ भी प्रदेश को नहीं दियाl

इस अवसर पर प्रत्याशी एडवोकेट मीनाक्षी सिंह ने सभी क्षेत्रवासियों को आश्वस्त किया कि जिस प्रकार से विकास का कार्य प्रदेश और स्थानीय स्तर पर हो रहा है वह उसको और आगे बढ़ाएंगे और सभी समस्याओं का निवारण करने में अपना अग्रणी योगदान देंगे इस अवसर पर मंडल अध्यक्ष राजू राघव मंडल महामंत्री विष्णु शर्मा विनोद राघव पूर्व विधायक हरपाल सिंह राम दिवाकर भगवान दास सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहेl