दिनांक 24.01.2022 को थाना खुर्जा नगर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त 1.मुस्तकीम पुत्र कमरुद्दीन निवासी मुरारीनगर कस्बा व थाना खुर्जा नगर बुलन्दशहर, 2. मुस्ताक पुत्र नन्हे खां निवासी ग्राम बिचौला थाना खुर्जा देहात जनपद बुलन्दशहर को लूट/चोरी किये गये 20,000/- रूपये नकद व 02 मोबाईल सहित गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त मुस्तकीम व मुस्ताक पर थाना खुर्जानगर पर लूट/चोरी के आधा-आधा दर्जन अभियोग पंजीकृत है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम व पता –
1. मुस्तकीम पुत्र कमरुद्दीन निवासी मुरारीनगर कस्बा व थाना खुर्जा नगर जनपद बुलन्दशहर।
2. मुस्ताक पुत्र नन्हे खां निवासी ग्राम बिचौला थाना खुर्जा देहात जनपद बुलन्दशहर।
बरामदगी-
1. 20,000/- रूपये नकद
2. 02 मोबाईल फोन (वीवो व ओपो कम्पनी)
अभियुक्तों द्वारा दिनांक 13.01.2022 को थाना खुर्जा नगर क्षेत्रान्तर्गत घास मंडी शराब के ठेके के पास से एक व्यक्ति से 22,000 /- व 02 मोबाइल फोन लूटने की घटना कारित की गई थी जिसके संबंध में थाना खुर्जा नगर पर मुअसं-36/22 धारा 392 भादवि पंजीकृत है।
अभियुक्तों की गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर थाना खुर्जानगर पर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।
