*72 स्वास्थ्य केन्द्रों पर मनाया गया खुशहाल परिवार दिवस*

 

-डिप्टी सीएमओ ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंडौस का किया निरीक्षण

-परिवार नियोजन के साधनों को अपनाने के लिए प्रति किया जागरूक : डॉ. खान चंद

 

 

अलीगढ़, 21 जनवरी 2022।

 

जिले में शुक्रवार को सभी शहरी और ग्रामीण चिकित्सा स्वास्थ्य इकाइयों पर खुशहाल परिवार दिवस का आयोजन किया गया। डिप्टी सीएमओ ने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंडौस का औचक निरीक्षण किया। सभी व्यवस्थाएं देखीं और दिशा-निर्देश भी दिए। इस दौरान लोगों को परिवार नियोजन के साधनों के बारे में विस्तार से जानकारी दी गई। छोटे परिवार के बड़े फायदे के बारे में भी अवगत कराया गया।

 

डिप्टी सीएमओ डॉ. खान चंद ने बताया कि खुशहाल परिवार दिवस पर कोविड-19 प्रोटोकॉल के पालन का ध्यान रखा गया। इस खुशहाल परिवार दिवस पर एक अनूठी पहल में भी आशा कार्यकर्ताओं की एक महत्वपूर्ण भूमिका रही है। उप मुख्य चिकित्सा अधिकारी द्वारा परिवार नियोजन के साधनों को बांटकर खुशहाल परिवार दिवस को बड़े पैमाने पर मनाया गया। उन्होंने बताया कि सभी आशा गृह भ्रमण के दौरान नव विवाहित व लक्षित समूह के उन दंपत्ति को चिन्हित किया है, जो परिवार नियोजन के किसी साधन को नहीं अपना रहे हैं।

 

जिला कार्यक्रम प्रबंधक (डीपीएम) एमपी सिंह ने बताया कि जिले में खुशहाल परिवार दिवस पर परिवार नियोजन को अपनाने के लिए एएनएम व आशाएं महिलाओं व पुरुषों को प्रोत्साहित कर रही हैं। उन्होंने बताया कि खुशहाल परिवार दिवस पर एएनएम, स्टाफ नर्स व आशा कार्यकर्ताओं ने लाभार्थियों को काउंसलिंग से लेकर बास्केट ऑफ चॉइस संसाधनों के बारे में जानकारी प्रदान की गई ।

 

फैमिली प्लानिंग लॉजिस्टिक मैनेजर वैभव मिश्रा ने कहा कि इस अवसर पर दंपति व अन्य लोगों को परिवार नियोजन के साधनों के बारे जानकारी देते हुए उन्हें परिवार नियोजन के साधनों को अपनाने के लिये प्रेरित किया। जिससे मातृ एवं शिशु मृत्यु दर में कमी लाई जा सके।

 

इसके अलावा इन साधनों को अपनाने को लेकर भ्रांति भी दूर की गई। सेवाओं की उपलब्धता, स्वीकार्यता व प्रोत्साहन राशि की जानकारी देते हुए साधनों को अपनाने के लिए प्रेरित किया गया, साथ में संसाधनों को उपलब्ध भी कराया गया। इच्छुक दंपत्ति का प्री-रजिस्ट्रेशन भी किया गया। इस मौके पर जिला कार्यक्रम प्रबंधक व जिला सामुदायिक प्रक्रिया प्रबंधक भी मौजूद रहे।