खुर्जा नगर पुलिस ने 4 शातिर चोर जो ट्यूब वेल पर करते थे चोरी उन्हें भेजा जेल।

खुर्जानगर पुलिस द्वारा बीती रात मुखबिर की सूचना पर विद्युत मोटर/तार चोरी की घटनाओं में संलिप्त 04 शातिर अपराधियों को ग्राम मुण्डाखेडा चौराहा से चोरी की गयी एक विद्युत मोटर, 36 किग्रा तांबे का तार, 03 साईकिल, चोरी करने के उपकरण व अवैध असलहा कारतूस सहित गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार चारों अभियुक्त शातिर किस्म के अपराधी/चोर है जिनके द्वारा बरामद तांबे के तार को भिन्न-भिन्न स्थानों से चोरी करने की स्वीकारोक्ति की गई है जिसमें कुछ तार 10-11 माह पूर्व थाना खुर्जादेहात क्षेत्र के ग्राम अच्छेजा खुर्द व नगला चीती के जंगल से ट्यूबवेल की मोटर चोरी कर उससे तांबे का तार चोरी किया गया था जिसके संबंध में थाना खुर्जादेहात पर मुअसं-356/21 धारा 379 भादवि पंजीकृत है। कुछ तार करीब एक माह पूर्व थाना छतारी क्षेत्र के ग्राम नारऊ व बरकतपुर के जंगल से ट्यूबवेल की मोटर से चोरी किया गया था जिसके संबंध में थाना छतारी पर मुअसं-404/21 धारा 379 भादवि पंजीकृत है। कुछ तार करीब 03 माह पूर्व थाना अरनिया क्षेत्र के ग्राम नारायणपुर के जंगल मोटर से चोरी किया गया था जिसके संबंध में थाना अरनिया पर मुअसं-224/21 धारा 379 भादवि पंजीकृत है तथा कुछ तार दो दिन पूर्व थाना गभाना(अलीगढ़) क्षेत्र के ग्राम लालपुर से चोरी किया गया था जिसके संबंध में थाना गभाना पर मुअसं-276/21 धारा 379 भादवि पंजीकृत है। अभियुक्तगण उक्त विद्युत मोटर एवं तांबे के तार को साईकिलों पर रखकर बेचने के लिए बुलंदशहर जा रहे थे। अभियुक्तों के विरूद्ध विभिन्न थानों पर विभिन्न अपराधों के करीब आधा-आधा दर्जन अभियोग पंजीकृत हैं।
गिरफ्तार अभियुक्तों का नाम पता-
1. नाकिर पुत्र असगर निवासी ग्राम मुकेड़ा डीएम रोड थाना कोतवाली नगर बुलन्दशहर।
2. ईशाक पुत्र रूलू निवासी उपरोक्त।
3. इस्लाम पुत्र कमरूदीन निवासी धमैडा अडडा थाना कोतवाली नगर बुलन्दशहर।
4. नसरूदीन पुत्र कमरूदीन निवासी उपरोक्त।
बरामदगी-
1- चोरी का 36 किलो तांबे का तार।
2- चोरी की एक विद्युत मोटर।
3- 03 साईकिल।
4- 01 तमंचा 315 बोर मय दो जिन्दा कारतूस।
5- 02 चाकू।
6- चोरी करने के उपकरण- 14 चाबी, 3 पाना, 5 पेंचकस, 2 प्लास, 2 छेनी, 4 आरी के ब्लेड, 1 रेती, 1 लोहे का पाइप, 1 हथौड़ा, 2 टार्च।

अभियुक्तों की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध में थाना खुर्जा नगर पर अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए चारों अभियुक्तों को माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।