एबीवीपी ने मनाया 75 वां स्वतंत्रता दिवस।

 

खुर्जा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद खुर्जा नगर इकाई द्वारा स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में गांव-गांव जाकर ध्वजारोहण आदि के माध्यम से स्वाधीनता के 75 वर्ष का अमृत महोत्सव मनाया।

विद्यार्थी परिषद् द्वारा गांव नगला शेखू में आयोजित हुई दौड़ प्रतियोगिता में कुल 52 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इस प्रतियोगिता में 1600 मीटर दौड़ का आयोजन किया गया। इसमें विकास प्रथम,देवेश द्वितीय तथा आशीष तृतीय स्थान पर रहे | जिनको ट्रॉफी, स्मृति चिन्ह, पुष्पगुच्छ, पटका, किट तथा नकद पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर ग्राम प्रधान विक्रांत सिंह ने कहा की वे भी युवाओं कि देश हित में भागीदारी को सुनिश्चित करने के लिए अपनी तरफ से हर संभव प्रयास करेंगे साथ ही आगे भी युवाओं को प्रोत्साहित करने के लिए अनेक प्रकार के कार्यक्रम कराते रहेंगे। प्रदेश सह मंत्री दिवाकर चौधरी ने बताया कि विद्यार्थी परिषद ने पूरे देश भर में सवा लाख से अधिक गांवों तथा बस्तियों में जाकर स्वतंत्रता दिवस को युवाओं के बीच मनाया। कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्य प्रोफेसर राजेश वर्मा जी रहे।

इस दौरान गांव निवासी सेवानिवृत्त सूबेदार मेजर कैलाश शर्मा, जय प्रकाश सिंह, राजवीर सिंह, सचिन चौधरी, रिंकू,जितेंद्र चौधरी, ओमप्रकाश,महेंद्र सिंह, गौरव,तरुण,अजय, गगन, नितेश,विशाल आदि मौजूद रहे |