75 वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सीएमओ कार्यालय में हुआ झंडा रोहण

 

=मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय में सीएमओ व उनकी पत्नी ने किया वृक्षारोपण

=स्वास्थ्य विभाग की ओर से प्रभात फेरी यात्रा भी निकाली गई

 

अलीगढ़, 15 अगस्त 2021 ।

 

जनपद के मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय में आज 75 वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सीएमओ डॉ. आनंद उपाध्याय ने झंडा रोहण किया। मुख्य चिकित्सा अधिकारी की पत्नी डॉ. छाया उपाध्याय जो आगरा जिले के एसएन सरोजनी नायडू मेडिकल कॉलेज में प्रिंसिपल की पोस्ट पर हैं उनके द्वारा सीएमओ के साथ वृक्षारोपण किया गया। इस स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय से प्रभात फेरी यात्रा निकाली गई। प्रभात फेरी यात्रा सीएमओ कार्यालय से लाल डिग्गी से होकर दोधपुर होते हुए वापस लाल डिग्गी पर समाप्त हुई और योजनाओं के बारे में जागरूक करने के लिए यात्रा के दौरान विभिन्न योजनाओं को प्रदर्शित किया गया एवं 75 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी की याद में नारे लगाए गए।

 

जिला मलेरिया अधिकारी डॉ. राहुल कुलश्रेष्ठ द्वारा संचालन किया गया। आईएमए के ताला नगरी सेंटर पर वृक्षारोपण किया गया एवं सीएमओ द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जवां पर भी उपस्थित लोगों को अच्छे कार्य करने के हेतु पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया ।

 

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ आनंद उपाध्याय ने कहा हर रविवार मच्छर पर वार, दस्त नियंत्रण अभियान, कोविड मेगा वैक्सीनेशन व परिवार नियोजन जैसी स्वास्थ्य विभाग की योजनाओ को उत्तर प्रदेश में जनपद अलीगढ़ को पांचवें स्थान पर लाना है।

 

सीएमओ ने कहा स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को मनाया जाने वाला भारत का राष्ट्रीय त्योहार है और हम इसे बड़े उत्साह और देशभक्ति के साथ मनाते हैं।इस वर्ष हम अपना 75वां स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं। इस दिन हम उन महान योद्धाओं और स्वतंत्रता सेनानियों की स्मृति का सम्मान करते हैं जिन्होंने भारत को एक स्वतंत्र राष्ट्र बनाने के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी।

 

जिला मलेरिया अधिकारी डॉ राहुल कुलश्रेष्ठ द्वारा कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा जिले को डेंगू व मलेरिया से मुक्त करने के लिए हम सबने जाना है डेंगू को हराना है ‌। कार्यक्रम में उपस्थित अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. बीके राजपूत, डॉ. दुर्गेश कुमार, नोडल अधिकारी डॉ. एसपी सिंह, जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ. एमके माथुर, जिला मलेरिया अधिकारी डॉ राहुल कुलश्रेष्ठ, फाइनेंस मैनेजर मनोज कुमार, डॉ. रोहित सक्सेना, डॉक्टर रागिनी व पीएमएमवीवाई यूनिट ने प्रतिभाग किया ।

 

नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द शाहजमाल पर प्रभारी चिकित्साधिकारी डा.रिचा गुप्ता ने झंडा रोहण किया और सस्क्रतिक कार्यकृम का आयोजन आशा वहनो ने किया । इस अवसर पर रविन्द कुमार हरकुट ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का संचालन किया।