*विज्ञप्ति* दिनांक – 15 अगस्त 2021
नगर की तहसील में ज़ैनिथ पब्लिक स्कूल के छात्र – छात्राओं द्वारा प्रस्तुत किया गया : राष्ट्रगान
खुर्जा नगर की माननीय SDM साहिबा द्वारा ज़ैनिथ पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या श्रीमती गीता डैंग को 75वे स्वतंत्रता दिवस के आयोजन का निमंत्रण भेजा गया जिसके अंतर्गत स्टाफ व छात्र छात्राओं के साथ पहुंचकर राष्ट्रगान व रंगोली का शानदार आयोजन किया ।
इस सुनहरे अवसर पर माननीय SDM साहिबा लवी त्रिपाठी जी ने ध्वजारोहण किया एवं अपने भाषण के माध्यम से स्वतंत्रता के मूल्य का बोध कराया ओर इसी के साथ स्कूल के छात्र- छात्राओं व स्टाफ को सम्मानित भी किया गया । सचमुच बच्चों की प्रस्तुति बड़ी शोभनीय रही जिसने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया । इसके पश्च्यात बच्चों ने विद्यालय में भी राष्ट्रगान , गायन शैली आदि में भाग लेकर इस स्वतंत्रता दिवस की बगिया को महका दिया।