खुर्जा। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद खुर्जा नगर इकाई ने प्रदर्शन कर कॉलेज प्रधानाचार्य का पुतला दहन किया। पिछले कुछ वर्षों से जे ए एस इंटर कॉलेज खुर्जा में विद्यार्थियों से शासन के द्वारा तय किए गए शुल्क से कई गुना ज्यादा शुल्क वसूला जा रहा है जिसमें प्रधानाचार्य और उनकी टीम संलिप्त है। ज्ञात है कि उक्त विद्यालय में ऐसे विद्यार्थी अध्ययनरत हैं जिनकी आर्थिक स्थिति ऐसी नहीं है कि वह उक्त गैर वाजिब वसूली को झेल सकें। वर्तमान सरकार भी कोरोना काल को दृष्टिगत रखते हुए उक्त वर्ग के लोगों के लिए अनेक कल्याणकारी योजनाएं चला रही है किंतु उक्त विद्यालय शासन की नीति के विरुद्ध कार्य कर रहा है। इसके अतिरिक्त जो गरीब विद्यार्थियों और उनके अभिभावक इसका विरोध करते हैं तो प्रधानाचार्य और उनकी टीम द्वारा उन्हें प्रताड़ित किया जाता है और उक्त प्रधानाचार्य को समर्थन देने वाले कुछ अध्यापक गण प्रायोगिक परीक्षा में अंक काटने की और विद्यालय से भी नाम काट देने की धमकी देते हैं। विद्यालय में चारों ओर अराजकता,अनियमितता,जबरन ट्यूशन खोरी,जबरन वसूली,प्रवेश परीक्षा के नाम पर वसूली,शारीरिक परीक्षा के नाम पर वसूली,इसके अतिरिक्त 15 अगस्त जैसे पावन दिवस के अवसर पर भी वसूली का क्रम जारी है।

हालांकि इस ज्ञापन के साथ शासन द्वारा तय शुल्क का विवरण जिसमें कि विद्यालय को मिलने वाली शुल्क भी सम्मिलित है संलग्न है किंतु फिर भी उदाहरण के रूप में 11वीं कक्षा की शासन द्वारा तय शुल्क है किंतु इसके स्थान पर विद्यालय में प्रवेश लेने वाले छात्र से 3000 से ₹4000 तक लिए जा रहे हैं।

विद्यार्थी परिषद जेएस इंटर कॉलेज खुर्जा जनपद बुलंदशहर के प्रधानाचार्य को तत्काल प्रभाव से बर्खास्त करने की मांग करती है। इस दौरान राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य डॉo राजेश वर्मा,प्रदेश सह मंत्री दिवाकर चौधरी, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विकास बेनीवाल, नगर मंत्री सचिन चौधरी,नगर अध्यक्ष हीरामणि गुप्ता, तहसील संयोजक अनुज नादर,कृष्णा चौहान, कृष्ण शर्मा, लक्ष्मी नारायण, राहुल पंडित,सचिन सोलंकी, संदीप, सोनू ठाकुर, सोनू नागर, राहुल भाटी, विशाल चौधरी, तुषार चौधरी, मनीष आदि सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे |