अलीगढ़, 01 जुलाई 2021 ।
जनपद में 1 जुलाई से चलाये जा रहे संचारी रोग नियंत्रण अभियान के अन्तर्गत रैली का आयोजन जिला चिकित्सालय से हरी झंडी दिखाकर शहर विधायक नगर संजीव राजा द्वारा रैली का आयोजन किया गया। रैली मैं उपस्थित आशा, मलेरिया कर्मी द्वारा पानी ठहरेगा जहां मच्छर पनपेगा वहा, हम सबने ये ठाना है डेंगू को भगाना है नारे लगाए गए। रैली को जिला मलेरिया अधिकारी डॉ राहुल कुलश्रेष्ठ द्वारा संबोधित किया गया।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर बीपी सिंह कल्याणी ने बताया विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान पर जुलाई माह में लोगों को जागरूक करने के लिए 12 से 25 जुलाई तक आशा घर-घर दस्तक अभियान में परिवार जन को कोरोना जैसी बीमारियों के अंतर्गत चलाए जा रहे विशेष अभियान में डेंगू, मलेरिया, चिकनगुनिया जैसी खतरनाक बीमारियों से बचाव के लिए और साफ सफाई के बारे में लोगों को जागरूक करेंगी ।
जिला मलेरिया अधिकारी डॉ राहुल कुलश्रेष्ठ ने बताया दस्तक अभियान में आशा द्वारा घर-घर भ्रमण कर बुखार के रोगियों की सूची व क्षय रोग के लक्षणों वाले रोगियों की सूची द्वारा घर-घर भ्रमण के दौरान लोगों को जागरूक करेंगी । इस दौरान संचारी रोगों और डेंगू व बुखार से बचने के लिए दवा का छिड़काव भी कराया जाएगा संचारी रोग नियंत्रण अभियान 1 जुलाई से 31 जुलाई तक चलेगा ।
डीएमओ ने कहा- 1 जुलाई से संचारी रोग नियंत्रण अभियान पर चलाए जा रहे हैं, सभी ग्रामों में संचारी रोगों की रोकथाम हेतु विशेष साफ-सफाई, पेयजल की व्यवस्था, कचरे का निस्तारण, झाड़ियों की कटाई, कीटनाशक का छिड़काव तथा संचारी रोगों से ग्रस्त व्यक्तियों की पहचान कर उनके उपचार की व्यवस्था कराई जाएगी।
रैली में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर बीपी सिंह कल्याणी, यूनिसेफ से मोहम्मद आरिफ अर्बन हेल्थ कोऑर्डिनेटर, अकबर खान, डब्ल्यूएचओ से डॉक्टर अब्दुल रहमान, मलखान सिह जिला चिकित्सालय से डॉ. रामकिशन, डॉ. सुमित (एमओ) और अन्य उपस्थित थे।
जिला मलेरिया अधिकारी डॉ राहुल कुलश्रेष्ठ