अलीगढ़, 16 जून 2021 ।

 

कोविड-19 टीकाकरण के सम्बंध में मलखान सिंह अस्पताल के जनरल फिजिशियन डॉ एसके वर्मा की राय है कि मधुमेह वाले लोग भी टीकाकरण करवाएं।

ऐसे रोगी बस ध्यान रखें कि शुगर स्टेबल हो यानी की शुगर का लेवल ज्यादा बढ़ा या घटा न हो।

 

मलखान सिंह जिला चिकित्सालय के (फिजिशियन) डॉ एसके वर्मा ने बताया जो लोग हृदय और कैंसर जैसी बीमारियों से पीड़ित है उन्हें अपने चिकित्सक से परामर्श लेने के बाद ही टीका लगवाना चाहिए । अगर टीका लगवाने के बाद बुखार आ गया है तो चिकित्सक की सलाह पर दवा ले सकते हैं ।

 

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर बीपी सिंह कल्याणी ने बताया लोगों में मधुमेह के लक्षण होना जैसे- पेशाब अधिक बार आना, अत्यधिक प्यास लगना और बहुत अधिक तरल पदार्थ पीना, अस्पष्टीकृत वजन घटाने व थकान महसूस होना, मनोदशा में बदलाव, त्वचा में संक्रमण या खुजली, मौखिक या योनि थ्रश एवं पेट में दर्द होना आदि मधुमेह के लक्षण है ।

 

सीएमओ ने कहा डायबीटीज के मरीज शुगर नियंत्रित करने के बाद ही कोरोना की वैक्सीन लें और पोस्ट कोविड मरीज अपनी शुगर नियंत्रित करने के लिए सुबह की धूप में नियमित एक्सरसाइज करें ।

 

———

मधुमेह वालों पर प्रतिकूल असर नही

 

वैक्सीन कोरोना वायरस से मुकाबले की शक्ति देती है। टीका लगवा लेने के बाद आपको वायरस के कारण होने वाली गंभीर समस्याओं का डर कम हो जाता है, ऐसे में सभी लोगों को यह वैक्सीन जरूर लगवानी चाहिए।

You missed