खुर्जा। भारतीय किसान यूनियन के कार्यकर्ता केंद्र सरकार द्वारा लागू तीन कृषि बिलों को रद्द कराने हेतु जमकर गरजे। यूनियन के मेरठ मंडल सचिव कैलाश भागमल गौतम के नेतृत्व में एकत्र होकर कार्यकर्ता नई तहसील स्थित एसडीएम कार्यालय पहुंचे। जहां कार्यकर्ताओं ने देश के राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन एसडीएम लवी त्रिपाठी को सौंपा। इस दौरान कैलाश भागमल गौतम ने बताया कि केंद्र सरकार द्वारा बड़े उद्योगपतियों को ध्यान में रखते हुए किसानों के खिलाफ तीन कृषि बिल लागू किए हैं। जिसको रद्द कराने हेतु किसान 6 माह से दिल्ली की अलग-अलग सीमाओं पर डटे हैं। जिसमें अब तक लगभग 500 किसान शहीद भी हो चुके हैं। परंतु सरकार द्वारा किसानों की कोई सुध नहीं ली जा रही है। उन्होनें राष्ट्रपति से तीनों कृषि बिल वापस लेकर किसानों के सुझाव से नये बिल बनाए जाने, आंदोलनकारी किसानों के मुकद्में वापस लेने, 60 साल पूरी कर चुके किसानों को 5 हजार रूपए वृद्धापेंशन संपूर्ण भारत में लागू किए जाने, सभी फसलों की खरीद पर एमएसपी सुनिश्चित करने, एमएसपी से कम खरीद पर सजा के प्रावधान लागू करने जैसी अनेक मांगे रखी हैं। इस दौरान जगदीश सिंह, आलोक चैधरी, विनोद जादौल, संदीप नादर, रामवीर गौतम, योगेश फौजी, देवेंद्र, रचित आर्य आदि मौजूद रहे।

You missed