बुलंदशहर जनपद से 04 उपनिरीक्षक सेवानिवृत्त हुए। जनपद में तैनात रहे इन उपनिरीक्षकों के सम्मान में पुलिस लाइन में विदाई समारोह का आयोजन किया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह एवं अपर पुलिस अधीक्षक अपराध श्री कमलेश बहादुर सहित क्षेत्राधिकारी नगर श्री संग्राम सिंह व अन्य अधिकारियों द्वारा अधिवर्षता आयु पूरी करने के उपरान्त सेवानिवृत्ति होने वाले उपनिरीक्षकों को पूरे सम्मान के साथ शाॅल, स्मृति चिन्ह व प्रशस्ति पत्र आदि प्रदान कर भावभीनी विदाई दी गयी। इस अवसर पर एसएसपी महोदय द्वारा सेवानिवृत्त उपनिरीक्षकों को सम्बोधित करते हुए उनके अच्छे स्वास्थ्य एवं दीर्घायु की कामना की गई। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सहित विदाई समारोह में उपस्थित अन्य अधिकारीगणों द्वारा सेवानिवृत्त होने वाले उपनिरीक्षकों को पुलिस विभाग में अपने सेवाकाल के दौरान किए गये कार्यों की सराहना की गई।
सेवानिवृत्त उपनिरीक्षकों के नाम-
1- उ0नि0 श्री राजपाल
2- उ0नि0 श्री सत्यवीर शर्मा
3- उ0नि0 श्री पूरन सिंह
4- उ0नि0 श्री राम सेवक

You missed