*28 व 29 जनवरी को होगा टीकाकरण*
-सभी स्वास्थ्य कर्मी समय पर पहुंचकर टीकाकरण करवाएं
-आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं से टीका लगवाने की अपील
अलीगढ़ 27 जनवरी 2021
जनपद में 28 और 29 को कोविड टीकाकरण होगा, जिसके लिए सभी निर्देश जारी हो चुके हैं । 28 जनवरी को 13 केंद्रों के 28 बूथों पर टीकाकरण किया जाएगा और 29 जनवरी को होने वाले टीकाकरण में शहरी क्षेत्र की अर्बन पीएचसी पुष्प बिहार, नगला तिकोना, जमालपुर, पला साहिबाबाद, महफूज नगर, शहाजमाल, बन्ना देवी, और इसके साथ-साथ वरूण ट्रामा व मैक्सफोर्ट प्राइवेट अस्पताल भी शामिल किया गया है ।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बी.पी सिंह कल्याणी ने बताया जिले में पहले चरण के 2 दिवसों में 1573 स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना का टीका लगाया जा चुका है । अभी करीब 10946 स्वास्थ्य कर्मियों को कोरोना टीका लगाना बाकी है । शहरी क्षेत्र के पंडित दीनदयाल उपाध्याय जिला संयुक्त चिकित्सालय, मलखान सिंह जिला चिकित्सालय, और एमएलजी जिला महिला चिकित्सालय अस्पताल तथा ग्रामीण क्षेत्र के गोंडा, इगलास, अतरौली, अकबराबाद, जवां, हरदुआगंज (धनीपुर), बिजौली, छर्रा (गंगीरी), चंडौस, लोधा, टप्पल, खैर को मिलाकर 13 केंद्रों में टीकाकरण कराया जाएगा । इन सभी केंद्रों पर 2400 से अधिक स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण किया जाएगाा । प्रत्येक केंद्र के हर बूथ पर करीब 100 लोगों को कोरोना का टीका लगेगाा जो लोग पहले और दूसरे चरण में छूट गए थे, उन्हें उनके ही सेंटर पर कोरोना का टीका लगाया जाएगा ।
जिला प्रतिरक्षण अधिकारी डॉ दुर्गेश कुमार ने बताया कि अलीगढ़ जनपद में 28 और 29 तक कोरोना महामारी के खिलाफ होने वाले टीकाकरण में 10946 स्वास्थ्य कर्मियों को कोविड का टीका लगाया जाना है । जिले के 28 व 29 जनवरी को होने वाले टीकाकरण में प्रत्येक केंद्र पर 28 व 37 बूथों में लोगों को टीकाकरण किया जाना है । इसकी सूची तैयार कर ली गई है ।
उप जिला प्रतिरक्षण अधिकारी ने बताया कि जनपद में सभी आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों से टीका लगवाने के लिए अपील की है । उन्होंने बताया कि 28 और 29 जनवरी को लगाए जाने वाले कोविड-19 टीकाकरण में अधिक से अधिक प्रतिभाग कर लाभ प्राप्त करने का अनुरोध किया गया है और फ्रंटलाइन वर्कर के रूप में हमें सबसे पहले कोविड टीकाकरण प्राप्त हो रहा है इससे जहां हम सुरक्षित होंगे वही स्वयं के साथ-साथ अपने समाज और परिवार को भी कोविड से सुरक्षित रख सकेंगे ।