खुर्जा के सरकारी अस्पताल में ड्राई रन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान 10 स्वास्थ्य कर्मियों पर कोविड वैक्सीन का ड्राई रन किया गया।
ड्राई रन कार्यक्रम सुबह दस बजे से दोपहर दो बजे तक चला। जिसमे एएनएम, आशा कार्यकत्री, सीएचसी स्वास्थ्य कर्मियों समेत कुल 10 लाभार्थियों पर कोविड वैक्सीन का ड्राई रन किया गया। चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि ड्राई रन के लिए तीन बूथ बनाए गए थे। जिसमे लाभार्थियों के बैठने, टीकाकरण के पूर्वाभ्यास, आबजर्वेशन की व्यवस्था की गई । बताया कि एम्बुलेंस से टीकाकरण के लिए लोगों को लाने, लाभार्थी की कंप्यूटर में एंट्री समेत अन्य सभी प्रक्रियाओ का भी अभ्यास किया गया। ड्राई रन कार्य में लगे चिकित्सको और स्वास्थ्य कर्मियों ने सावधानी से पूर्वाभ्यास किया। गौरतलब है कि 5 जनवरी को भी सरकारी अस्पताल में पहला ड्राई रन का पूर्व अभ्यास किया गया था। जिसका निरीक्षण एसीएमओ और एसडीएम आदि अफसरों ने किया था।