navdurga_shakti_mandir_khurja

खुर्जा नगर के नवदुर्गा शक्ति मंदिर पर बसंत पंचमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया।

माता रानी को पीले रंग की पोशाक धारण कराकर उन्हें भोग प्रसाद अर्पण किया गया। इस दौरान मंदिर पर पूजा अर्चना वह हवन किया गया। तत्पश्चात भक्तों के बीच पीले चावलों का प्रसाद वितरित किया गया । मंदिर कमेटी के प्रधान देवेश कौशिक ने बताया की बसंत पंचमी के पर्व पर मंदिर के गर्भ ग्रह में स्थापित श्री राधा कृष्ण जुगल जोड़ी सरकार की वर्षगांठ भी मनाई जाती है। जिसके लिए पूरे मंदिर को गुब्बारे आदि से सजाया गया तथा श्री राधा कृष्ण जुगल जोड़ी के विग्रह की विशेष सजावट फूलों से की गई। संध्या में उनके समक्ष भजन कीर्तन का आयोजन किया गया जो देर रात तक चला । भक्तों को 56 भोग तथा माखन मिश्री का प्रसाद वितरित किया गया।
श्री राधा कृष्ण जुगल जोड़ी सरकार की वर्षगांठ का कार्यक्रम कमेटी के सदस्य अनिल अग्रवाल महाराज की देखरेख में संपन्न हुआ । इस दौरान प्रधान देवेश कौशिक, सचिव रोहित अग्रवाल, निमिष कुमार गर्ग, सतीश चंद्र शर्मा, विकास वर्मा, पूर्व प्रधान संजय वर्मा, संजय गौड़, महेश भार्गव सहित अनेक सदस्य मौजूद रहे।

You missed