कहीं ना कहीं ‘हिंदुस्तान’ आज भी ज़िंदा है।
मुस्लिम समाज द्वारा विद्या सागरजी महामुनी महाराज को श्रद्धांजलि दी गई।
सदलगा में विद्या सागरजी की जन्मस्थली सदलगा की मस्जिद के बाहर मुस्लिम समुदाय द्वारा आचार्यश्री के प्रति श्रद्धांजलि का होर्डिंग लगाया गया है।
ख्वाजा शमनामीरा दरगाह सदलगा कर्नाटक के सदलगा में स्थित एक मस्जिद है।
कहते हैं कि बचपन में जब विद्याधर सदलगा की मस्जिद के पास कुँए का पानी लेने जाते थे, तब तक मुस्लिम लोग कुँए से पानी नहीं भरते थे। बोलते थे पहले पीलू (आचार्यश्री जी के बचपन का नाम) को कुँए से पानी भर लेने दो।