बुलंदशहर खुरजा
लॉर्ड कृष्णा मेक अ हेल्प फाउंडेशन के तत्वावधान में आज 17 दिसंबर को पंचमी तिथि के अवसर पर बाँके बिहारी जी का प्राकट्योत्सव का विधिवत आयोजन पूरी उमंग व हर्षोल्लास के साथ किया गया। इस उत्सव में श्री बाँके बिहारी जी की रथ यात्रा का आयोजन विशेष रहा । यह रथ यात्रा श्री दाऊ जी महाराज मंदिर पुरानी अनाज मंडी से शुरू होकर नगर के विभिन्न मार्गों से होती हुई। श्री नव दुर्गा शक्ति मंदिर पर संपन्न हुई।
कार्यक्रम के अध्यक्ष डॉ शलभ शर्मा ने बताया कि इस प्रथम रथ यात्रा महोत्सव में अतिथि के रूप में सम्मलित होकर खुर्जा के भक्तों ने धर्म लाभ उठाया व कार्यक्रम की शोभा बढ़ाते हुए आराध्य देव का आशीर्वाद प्राप्त किया। इस अवसर पर डीसी गुप्ता कांटे वालों ने भी आराध्य देव बांके बिहारी लाल जी का आशीर्वाद प्राप्त किया।