बुलंदशहर खुर्जा। नए इंस्पेक्टर रवि रतन सिंह क्यों करते हैं शहर में पैदल गस्त। क्या है इसका फायदा। खुर्जा कोतवाली नगर प्रभारी रवि रतन सिंह ने बताया की
पैदल ग्रस्त से शरीर रहता है स्वस्थ।
जनता में होता है पुलिस के प्रति विश्वास। शरारती तत्व रहते हैं काबू में।
बदमाश घुसे रहते हैं बिल में।
आज इसी क्रम में खुर्जा कोतवाली प्रभारी रवि रतन सिंह ने क्राइम इंस्पेक्टर इमाम जैदी, इंस्पेक्टर मनोज त्यागी भारी पुलिस फोर्स के साथ शहर के गांधी रोड, कबाड़ी बाजार, बजाजा, बिंदा वाला चौक, कसाई पाड़ा, तरीनान होते हुए कोतवाली तक पैदल ग्रस्त किया, एवं रास्ते में दो पहिया वाहन पर तीन सवारी बैठ लोगों के कांटे चालान।
किशन जैन