खुर्जा जैन समाज ने मुनि महाराज के सानिध्य में विश्व शांति के लिए किया भक्तांबर का पाठ

बुलंदशहर खुर्जा दिगंबर जैन सर्वण बड़ा मंदिर बिंदा वाला चौक मैं श्री श्री 108 आचार्य श्री चैत्य सागर जी महाराज का संघ के सानिध्य में देश में बढ़ते कोरोना महामारी विश्व शांति हेतु जयपुर से पधारे पंडित जी द्वारा भक्तांबर का विधान का आयोजन किया गया । जैन समाज के महिला व पुरुषों ने बहुत भक्ति भाव के साथ भगवान से प्रार्थना की कि हमारे बीच से कोरोना महामारी बीमारी से निदान दिलाएं। जैन समाज के अध्यक्ष गोपाल जैन ने बताया कि मुनि महाराज का संघ हस्तिनापुर से होते हुए बुलंदशहर के रास्ते खुर्जा जैन मंदिर में प्रवेश किए तो इनसे समाज ने विनय किया कि कोरोना महामारी से मुक्ति के लिए जैन मंदिर में एक विश्व शांति विधान किया जाए तो महाराज श्री का आदेश खुर्जा जैन समाज को प्राप्त हुआ और जैन समाज ने विधान कराया। समय-समय पर देश में शांति हेतु अनेकों धार्मिक कार्य किए जाते हैं, इसमें अखिलेश जैन गोपाल जैन मुकेश जैन प्रदीप जैन दीपक जैन तानिया जैन वर्षा जैन रजनी जैन सार्थक जैन अरुणा जैन शोभा जैन, जुगनू जैन मुकुल जैन किशन जैन राहुल जैन राहिल जैन आदि लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया।

  • Related Posts

    खुर्जा नगर के नवदुर्गा शक्ति मंदिर पर बसंत पंचमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया।
    • February 3, 2025

    खुर्जा नगर के नवदुर्गा शक्ति मंदिर पर बसंत पंचमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। माता रानी को पीले रंग की पोशाक धारण कराकर उन्हें भोग प्रसाद अर्पण किया गया।…

    Read more

    Read more...

    Leave a Reply

    Your email address will not be published. Required fields are marked *