प्रतापगढ़ जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने देर रात महुली मण्डी स्थल का किया निरीक्षण

सोशल डिस्टेसिंग के अनुपालन के दृष्टिगत मण्डी स्थल में फुटकर खरीददारों का प्रवेश वर्जित-जिलाधिकारी
जिलाधिकारी डा0 रूपेश कुमार एवं पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने कल देर रात महुली मण्डी स्थल का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने मण्डी परिसर में सोशल डिस्टेसिंग के अनुपालन न होने पर नाराजगी व्यक्त की तथा मण्डी सचिव को निर्देश दिया कि मण्डी स्थल में फुटकर खरीददारों को प्रवेश न दिया जाये जिसके कारण अनावश्यक भीड़ लगी रहती है और सोशल डिस्टेसिंग के अनुपालन में बाधा पड़ती है। जिलाधिकारी ने मण्डी सचिव के अनुरोध पर प्रातः 5 बजे से प्रातः 8.30 बजे तक मण्डी खोलने का निर्देश दिया। उन्होने उपजिलाधिकारी सदर को निर्देश दिया कि मण्डी स्थल में यह सुनिश्चित करें कि थोक विक्रेता ही मण्डी स्थल पर आये या जो लोग यहां से क्रय कर ठेला या अन्य माध्यम से शहर में सब्जी या फल बेचते हो उन्हें ही मण्डी परिसर में प्रवेश करने दिया जाये। कोरोना संक्रमण के बचाव के लिये यह आवश्यक है कि भीड़ कम हो तथा सोशल डिस्टेसिंग का पालन करते हुये 2 गज की दूरी बनाये रखी जाये, इसके लिये सभी अढ़तिया अपनी दुकान के सामने सर्किल बनाये जिसमें खड़े होकर ही खरीददार सब्जी या फल खरीद सके। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी (वि0/रा0) शत्रोहन वैश्य, उपजिलाधिकारी सदर मोहन लाल गुप्ता, जिला सूचना अधिकारी विजय कुमार भी उपस्थित रहे।
——————
जिला सूचना कार्यालय प्रतापगढ़

You missed