खुर्जा। जैनिथ पब्लिक स्कूल द्वारा कोरोना महामारी के चलते बच्चों की आनलाईन पढ़ाई शुरू करा दी है। विद्यालय के डायरेक्टर राहुल राठी ने बताया कि वर्तमान में पूरा विश्व कोरोना वायरस महामारी से जूझ रहा है। जिस कारण संपूर्ण देश मे लाकडाउन चल रहा है। लाकडाउन के कारण सभी विद्यालय बंद पड़े हैं। जिससे बच्चों की शिक्षा बाधित हो रही थी बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए जैनिथ पब्लिक स्कूल ने बच्चों की आनलाईन कक्षाएं शुरू की गई हैं। जिसमें शिक्षक बच्चों को होमवर्क के साथ-साथ पढ़ाई से संबंधित पूर्ण जानकारी उपलब्ध करा रहे हैं। जिसे अभिभावकों द्वारा भी काफी पसंद किया जा रहा है। राहुल राठी ने कहा कि जैनिथ का हमेशा उद्देश्य बच्चों को अच्छी शिक्षा देना रहा है।