खुर्जानगर पुलिस द्वारा 09 पेटी अवैध देशी शराब मय वैगनआर कार सहित 01 शराब तस्कर गिरफ्तार
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलन्दशहर श्री संतोष कुमार सिंह के निर्देशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक देहात श्री हरेन्द्र कुमार के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी खुर्जा श्री सुरेश कुुमार के निकट पर्यवेक्षण मे आज दिनांक 21.04.2020 को थाना खुर्जानगर पर तैनात उ0नि0 शिवप्रकाश सिंह मय पुलिस फोर्स के क्षेत्र मे लाॅकडाउन का अनुपालन कराने एवं देख-रेख शान्ति व्यवस्था में मामूर थे कि मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि चन्द्रलोक कालौनी की तरफ से एक वैगनआर कार खुर्जा की ओर आने वाली है जिसमें अवैध शराब भरी है। इस सूचना पर पुलिस टीम अग्रसेन स्कूल से आगे पुलिया पर सतर्कता से चैकिंग करनी लगी कुछ समय पश्चात चन्द्रलोक कालौनी की तरफ से एक वैगनआर गाडी आती दिखाई दी जिसको पुलिस टीम द्वारा रूकने का इशारा किया गया तो गाडी चालक गाडी को तेजी से मोडकर भागने का प्रयास करने लगा जिस पर पुलिस टीम द्वारा गाडी का पीछा कर घेराबन्दी करते हुए समय करीब 13.10 बजे एक अभियुक्त को मय गाडी सहित गिरफतार करने मे सफलता प्राप्त हुई तथा गाडी को चैक किया गया तो गाडी से 09 पेटी अवैध देशी शराब बरामद हुई।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम पता-
1- मनोज कुमार शर्मा पुत्र देवदत्त शर्मा निवासी मौ0 नई बस्ती कस्बा व थाना खुर्जानगर बुलन्दशहर।
बरामदगी-
1- एक वैगनआर कार यूपी-13क्यू-1576
2- 09 पेटी गुडइवनिंग देशी शराब।
गिरफतार अभियुक्त द्वारा पूछताछ पर बताया कि वह हरियाणा आदि राज्यों से कम कीमत पर शराब की तस्करी कर अपनी गाडी से बुलन्दशहर में छोटे छोटे दुकानदारों को अधिक कीमत पर सप्लाई कर आर्थिक लाभ प्राप्त किया जाता है। अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं बरामदगी के संबंध मे थाना खुर्जानगर पर आबकारी अधि0 के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया जा रहा है।
पुलिस टीम –
1. श्री सुभाष सिंह प्रभारी निरीक्षक खुर्जानगर
2. उ0नि0 शिवप्रकाश सिंह
3. का0 सलीम, का0 भूरी सिंह, होमगार्ड शेखर सिंह।