जिलाधिकारी श्री रविन्द्र कुमार एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री संतोष कुमार सिंह द्वारा कोविड श्रेणी एल-1 हाॅस्पिटल खुर्जा का निरीक्षण करते हुए हाॅस्पिटल में भर्ती मरीजों को दिए जा रहे उपचार के संबंध में जानकारी की गयी। ड्यूटी पर तैनात चिकित्सक, स्टाफ द्वारा बताया गया कि हाॅस्पिटल में 15 मरीजों को रखा गया है और उनका समय-समय पर स्वास्थ्य परीक्षण करते हुए दवाई दी जा रही है। जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा तैनात पुलिसकर्मी, स्वास्थ्य कर्मी, डाॅक्टर व कोरोना मरीजों के खाने आदि अन्य जानकारी लेते हुए ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी, डाॅक्टर, नर्स, स्टाफ को वार्ड में मरीजों के पास जाने पर आवश्यक सावधानी बरतने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि किसी भी आवश्यकता के लिए वार्ड में उपलब्ध कराये गये फोन पर सम्पर्क किया जाए। जिलाधिकारी व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मी, डाॅक्टर, स्टाफ से उनकी आवश्यकता के बारे में जानकारी कर उनका उत्साह बढाया गया।