सिढ़पुरा कासगंज :-राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ नगर सिद्धपुर द्वारा आज कोरोना योद्धाओं को जलपान कराते हुए राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कार्यकर्ता बंधु तत्पर सेवा में लगे हुए योद्धा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र रजमऊ मैं कोरोनावायरस कहर के चलते कर्मचारियों को सभी कार्यकर्ता बंधुओं ने जलपान कराया और हमारे थाना सिद्धपुरा पुलिस के सभी पुलिस कर्मियों को जलपान कराया 112 डायल में लगे हुए पुलिसकर्मियों को भी जलपान कराया जो रात और दिन 24 घंटे सेवा में तत्पर रहते हैं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ नगर सिद्धपुर के कार्यकर्ता बंधु लॉक डाउन से लगातार सेवा दे रहे हैं और आगे भी तत्पर रहने के लिए बाध्य हैं ईश्वरी कार्य में सभी स्वयंसेवक बंधुओं लगातार तत्पर है यह सेवा ईश्वरी इच्छा तक चलती रहेगी और नगर में कोई भूखा ना सोए इसके लिए भी सभी कार्यकर्ता बंधु गली गली मोहल्ला मोहल्ला अपनी अपनी रिपोर्ट दे रहे हैं उसके आधार पर हम लोग प्रयासरत हैं आज व्रत टीम में शामिल स्वयंसेवक बंधु माननीय नगर संघचालक राकेश कुमार नगर कार्यवाह मनोज कुमार सह जिला प्रचार प्रमुख संजीव कुमार नगर कुटुंब प्रबोधन मनोज सोलंकी हिमांशु चौहान ऋषभ सोलंकी जय प्रकाश सोलंकी प्रवीण वर्मा सौरव राठौर आलोक प्रिंस गुप्ता शिवम गुप्ता गौरव गुप्ता वेदांश गुप्ता स्वयंसेवक राकेश चौहान आज स्वयंसेवक बंधु कार्यकर्ता वितरण में रहे
सुबोध गुप्ता पत्रकार सिढ़पुरा कासगंज