आतंकवादियों ने पुलिस और सीआरपीएफ के ज्वाइंट नाका पार्टी को निशाना बनाया
इलाके को सील किया गया, सर्च ऑपरेशन जारी, कई लोगों के घायल होने की आशंका
बारामूला. जम्मू कश्मीर के बारामूला जिले के सोपोर इलाके में शनिवार शाम बड़ा आतंकी हमला हुआ। आतंकवादियों ने पुलिस और सीआरपीएफ की ज्वाइंट नाका पार्टी को निशाना बनाया। इसमें तीन जवान शहीद हो गए जबकि तीन अन्य जवान गंभीर रूप से घायल हैं। एक हफ्ते में यह तीसरा मौका है, जब आतंकियों ने जवानों को निशाना बनाया है। हमले के बाद सेना ने पूरे इलाके को सील कर दिया है। घटना से जुड़ी अन्य जानकारी आना बाकी है।
सीआरपीएफ की ओर से जारी सूचना के मुताबिक हमले में शहीद जवान राजीव शर्मा बिहार के वैशाली से थे। उनकी उम्र 42 साल थी। दूसरे जवान सीबी भाकरे महाराष्ट्र के बुलढाना से थे। वह 38 साल के थे और सबसे कम 28 साल के परमार सत्यपाल सिंह गुजरात साबरकांठा से थे।