खुर्जा में भाजपा प्रत्याशी के रोड शो ने उड़ाई विपक्षियों की नींद।

बुलन्दशहर। खुर्जा गौतमबुद्ध नगर लोकसभा से भाजपा उम्मीदवार डा. महेश शर्मा ने अपने संसदीय क्षेत्र की पांचों विधानसभा नोएडा, दादरी, जेवर, सिकंदराबाद एवं खुर्जा के गांव/कॉलोनी एवं सैक्टरों में  लगभग 6 महीनों से दिन-रात जन संपर्क कर सभी को माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में मजबूत राष्ट्र हित के लिए भाजपा को वोट देने की अपील की। आज दूसरे चरण के मतदान के अंतिम दिन है इस अवसर पर खुर्जा विधानसभा के जटिया अस्पताल खुर्जा से रोड शो का कार्यक्रम शुरू करते हुए जेवर अड्डा-पदम सिंह गेट-कबाड़ी बाजार-ककराला-सुभाष रोड-रमामूर्ति स्कूल होते हुए नेहरू पर चुंगी खुर्जा पर सम्पन्न हुआ। रोड शो कार्यक्रम के दौरान भारी संख्या में क्षेत्रवासियों सहित भाजपा के कार्यकर्ताओं ने अपने प्रत्याशी डा. महेश शर्मा के जयकारे लगाते रहें। लोगों ने भाजपा प्रत्याशी डा. महेश शर्मा के उपर पुष्प वर्षा की।

रोड शो से पहले डा. महेश शर्मा जी ने क्षेत्र के निवासियों से मिलें। भाजपा के समर्थन के लिए आभार व्यक्त की और निवेदन किया कि आने वाली 26 अप्रैल को सबसे पहले कमल के बटन को दबाकर भाजपा को वोट दें और अपने आस पास के पडोस को भी वोट दिलवायें। पूरा देश मोदी जी के निस्वार्थ भाव से देश की तरक्की के लिए मोदी जी की सरकार भारतीय जनता पार्टी के सांसद विधायक संगठन देश को विश्व के शिखर तक पहुंचने के लिए विकसित भारत बनाने के लिए कार्यक्रम आपके बार 400 पार के नारे को सभी कार्यकर्ताओं ने जन-जन तक पहुँचा कर सफल बनाना है।

रोड शो के दौरान विधायक मीनाक्षी सिंह, पूर्व विधायक विजेन्द्र सिंह, सुनिल रामा प्रभारी, सुरेश शर्मा संयोजक नगर पालिका चेयरमैन अंजना भगवान दास सिंघल, सांसद प्रतिनिधि सत्य प्रकाश सिंह, सुरेष शर्मा, विजय सोलंकी, वेद प्रकाश मलिक, पारूल बंसल, हरजीत सिंह टीटू, जिला उपाध्यक्ष राजीव बंसल, पूर्व चेयरमैन प्रमुख समाजसेवी भगवान दास सिंघल, प्रमुख सुरेन्द्र सिंह मोनिका सिंह सुमन कुमार सिंह एडवोकेट, मण्डल अध्यक्ष नरेश सोलंकी, पुष्पेन्द्र राघव, बिजेन्द्र सिंह, नवीन चौधरी, उधम सिंह, बब्बू गौतम, दीपक गर्ग,भारत भूषण गौतम, मनीष शर्मा, सतीष बाल्मिकी,गंभीर सिंह, सुनील चौहान, राजू त्यागी, अजय शर्मा योगेश राघव, राहिल प्रधान, सुधीर चौधरी, राजीव बंसल, प्रेम प्रकाश अरोडा, रवि प्रधान, सुररेन्द्र सिंह प्रधान, जुगेंद्र सिंह प्रधान, उषा शर्मा, जयप्रकाश अग्रवाल, मुकेश राघव, वीरेष शर्मा, सतीष शर्मा, अमित गुप्ता, कृष्ण कुमार सैनी, अवधेष सोलंकी, पवन कुमार, नारायण सिंह सोलंकी, कौषलेष तोमर, दीपक चौहान, राजेष शर्मा, नदीम हुसैन, गौहर प्रधान खान, राहुल सिंह, राम दिवाकर, अनूप षिषौदिया, देषराज  राघव, नरेन्द्र सिंह, संतोष राघव समेत हजारों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहें।

You missed