प्रतापगढ़ । कुंडा क्षेत्र के ग्रामसभा गोतनी में भीषण आग लगने से झुलसी लड़की का नाम लक्ष्मी सोनकर उसके पिता का नाम संदीप सोनकर जो कि बहुत ही गरीब व्यक्ति है । लड़की की मम्मी जो राशन बांट रहा था लेने गई थी शोर की आवाज आई तो उसकी मम्मी रोने लगी थी अंदर हमारी लड़की है जो कि सो रही थी तभी 3 व्यक्ति पहुंचकर जान की बाजी लगाकर लड़की को बाहर निकाला लड़की बुरी तरह से जल चुकी है उसे बचाने में 3 आदमी नानभाई सोनकर और सानू तीसरे का नाम इकबाल हसन जो कि अपने जान पर खेलकर लड़की को बचाया किन्तु लड़की बहुत बुरी तरह से जल चुकी है थाना मानिकपुर ऐसो को सूचना मिलने पर ऐसो ने अपनी पर्सनल गाड़ी से लड़की को अस्पताल ले गए साहब का नाम श्री दूधनाथ यादव जो कि बहुत ही अच्छा और नेक काम किए हैं फायर बिग्रेड पहुंचने पर आग को काबू किया गया और थाना मानिकपुर के ऐसो को ग्रमीणों ने तहे दिल से धन्यवाद दिया ।