दिल्ली, राजधानी में कोरोना वायरस (Corona Virus) के डर के बीच भूकंप के झटके महसूस किये गए। यह भूकंप तब आया है जब दिल्ली और देश में कोरोना संक्रमण के कारण लोग अपने-अपने घरों में दुबके हुए है। आज शाम जब यह भूकंप आया तो कई इलाके में लोग अपने-अपने घरों से बाहर निकल आए है।
बता दें कि दिल्ली और आसपास के इलाकों में भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए हैं। दिल्ली, नोएडा, गाजियाबाद और आसपास के इलाकों में झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 4.1 मापी गई है।
एक तरफ लोग अपने-अपने घरों में रहने के लिये मजबूर है। कोरोना वायरस के संक्रमण फैलने के आशंका से पीएम नरेंद्र मोदी ने पहले से ही देश भर में लॉकडाउन को लागू कर रखा है। ऐसे में दिल्ली-एनसीआर के लोगों की परेशानी तब बढ़ गई जब आज शाम को अचानक भूकंप के झटके आए। दिल्ली-एनसीआर के कई क्षेत्रों में घरों में बंद लोगों को कुछ समझ में नहीं आया और लोग तेजी से बाहर निकलें। इसे कुदरता का कहर ही कहा जाए कि एक तरफ लोग घरों में रहने के लिये मजबूर है तभी भूकंप के कारण बाहर निकलने के लिये भी मजबूर होते है।