खुर्जा। कोरोना जैसी महामारी में भी पूरी मुस्तैदी से अपनी सेवायें प्रदान करने वाले प्रशासन व पुलिस अधिकारियों का पुष्पवर्षा कर भव्य स्वागत किया गया। इस दौरान लोगों ने ताली बजाकर भी आभार व्यक्त किया। शुक्रवार को बड़ा मौहल्ला के बाल्मीकि समाज द्वारा पुलिस प्रशासन व मीडियाकर्मियों के ऊपर पुष्पवर्षा की गई तथा ताली बजाकर उनका आभार व्यक्त किया गया। इस संबंध में बाल्मीकि समाज के युवा नेता सोनी प्रधान ने बताया कि पूरे विश्व में कोरोना जैसी महामारी फैल रही है। पूरे भारत में लाकडाउन घोषित है तथा लोगों से अपने घरों में रहने की अपील की जा रही है। ऐसी महामारी में भी पुलिस, प्रशासन व मीडियाकर्मी पूरी मुस्तैदी के साथ अपनी ड्यूटी संभाले हैं तथा लोगों को इस महामाराी से बचाने में लगे हैं। इसलिए यह प्रशंसा के पात्र हैं। इस दौरान बाल्मीकि समाज के अधिकांश लोग मौजूद रहे। वहीं मुस्लिम समाज द्वारा पुष्पवर्षा कर प्रशासन व पुलिस का स्वागत किया गया।