प्रतापगढ़ । मांधाता ब्लॉक के दक्षिणांचल में स्थित नारायणगंज बाजार में मुसलमानों द्वारा हो रही थी गोकशी जब स्थानीय हिंदू जनता ने उनको मौका ए वारदात पर पकड़ा तो वहां मच गया आरोपी मौके से फरार हो गए जिससे प्रशासन को बुलवाया गया पर हड़कंप और और पुलिस प्रशासन ने दोषियों के खिलाफ कठोरतम से कठोरतम कार्रवाई करने का निर्देश दिया है जिससे वहां के लोकल आम हिंदू जनमानस में भीषण आक्रोश व्याप्त है मुसलमानों ने एक गोकशी की थी और दो गाय को काटने जा रहे थे और घटनास्थल पर हिंदू जनमानस में गोकशी का मलबा उनके कब्रिस्तान में दफन करवाया।
रिपोर्ट रमेश श्रीवास्तव