बुलंदशहर खुर्जा। खुर्जा नगर में चल रहे रामलीला महोत्सव, जिसके तहत पंचवटी के सामने रामलीला का भव्य मेला लग रहा है एवं शहर में रामलीला कमेटी द्वारा निकाली जा रहे डोले व झांकियों को सकुशल संपन्न कराने के लिए एसडीएम व सीओ के निर्देशन में शहर कोतवाल ने लोगों के साथ मीटिंग करना शुरू कर दिया। आपको बता दें खुर्जा मे डोले व झांकियों में तेज आवाज में बज रहा है, डीजे के संबंधित आज खुर्जा नगर के सभी डीजे वालों के साथ एसडीएम लवी त्रिपाठी एवं क्षेत्राधिकारी दिलीप सिंह साथ में शहर कोतवाल धर्मेंद्र सिंह राठौर ने कोतवाली नगर में एक मीटिंग का आयोजन किया । सभी डीजे वाले को निर्देशित किया गया कि आप लोग नियम का पालन करें तेज आवाज में ना बजाएं एवं डीजे की हाइट भी इस हिसाब से रखें कि कहीं कोई रुकावट पैदा ना हो। अगर इस सभी नियमों को जो ना मानेगा उसके विरोध कनूनी कार्यवाही की जाएगी। और आपको बता दें की रामलीला मेला के इंचार्ज बने इंस्पेक्टर सरजेश कुमार। शहर कोतवाल धर्मेंद्र सिंह राठौर ने बताया कि मेले में आने वाले सभी लोगों में सुरक्षा व्यवस्था एवं कानून का पालन कराना हमारी प्राथमिकता रहेगी। जिसके लिए क्षेत्राधिकारी दिलीप सिंह के नेतृत्व में हमने पुलिस टीम तैयार कर दी है, सिविल ड्रेस में महिलाएं पुलिस मनचलों पर निगरानी रखेंगी। एवं असामाजिक तत्वों के लिए एसओजी की भी टीम मेले में निगरानी करेंगी।

You missed