प्रतापगढ
कल शुक्रवार को वीआईपी कार्यक्रम के दौरान थाना लीलापुर क्षेत्र के मोहनगंज बाजार में काला झण्डा दिखाने व सुरक्षा व्यवस्था में विघ्न डालने व यातायात प्रभावित करने वाले व्यक्ति को लीलापुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
पुलिस अधीक्षक प्रतापगढ़ सतपाल अंतिल के निर्देशन में वीआईपी कार्यक्रम की सुरक्षा व यातायात व्यवस्था ड्यूटी में तैनात उ0नि0 श्री शत्रुघन वर्मा मय हमराह द्वारा वीआईपी कार्यक्रम में काला झण्डा दिखाकर सुरक्षा व्यवस्था में विघ्न डालने व यातायात व्यवस्था प्रभावित करने वाले व्यक्ति सोनू यादव पुत्र शोभनाथ यादव नि0. शिवबोझ थाना लीलापुर जनपद प्रतापगढ़ को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार व्यक्ति द्वारा पूछताछ में उसकी निशानदेही पर 05 अदद नाजायज देसी बम को बरामद किया गया। उक्त बरामदगी के सम्बन्ध में थाना लीलापुर पर मु0अ0सं0 63/22 धारा 353, 153ए, 295ए, 505(2), 504, 506 भादवि व 4/5 विस्फोटक पदार्थ अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर पुलिस द्वारा अन्य आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
हमारे संवाददाता रमेश श्रीवास्तव