प्रतापगढ़ में शुक्रवार को प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने 5 करोड़ 50 लाख लागत की 101 परियोजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।
जिले में आयोजित कार्यक्रमों को संबोधित करते हुए श्री मौर्या ने नवाचार करने वाले अधिकारी एवं कर्मचारियों को सम्मानित किए जाने की बात कही। उन्होंने कल्याणकारी योजनाओं का लाभ अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति तक पहुंचाए जाने का निर्देश दिया। उप मुख्यमंत्री ने प्रतापगढ़ जिले में पर्यटन की अपार संभावना होने की बात कही। श्री मौर्या ने कहा की चारागाह की भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त करा कर निराश्रित गोवंशों के लिए हरे चारे की व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए। मुख्यमंत्री ने बीसी सखियों के माध्यम से मनरेगा के धन का भुगतान कराना सुनिश्चित किए जाने का निर्देश दिया।
इससे पूर्व प्रतापगढ़ जनपद के दौरे पर आए उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने जिले में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों को संबोधित किया। जिले में आयोजित कार्यक्रमों में उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य का भव्य एवं शानदार स्वागत पार्टी कार्यकर्ताओं एवं जनप्रतिनिधियों द्वारा किया गया।
जिले में आयोजित कार्यक्रमों में प्रतापगढ़ सांसद संगम लाल गुप्ता, विधायक सदर राजेंद्र कुमार मौर्य, विधायक विश्वनाथ रंजीत लाल पटेल, एमएलसी उमेश द्विवेदी, भाजपा जिला अध्यक्ष हरिओम मिश्र, पूर्व विधायक अभय कुमार ओझा, जिला अधिकारी डॉ नितिन बंसल, पुलिस अधीक्षक सतपाल अंतिल, मुख्य विकास अधिकारी ईशा प्रिया, मुख्य चिकित्सा अधिकारी जी एम शुक्ला, परियोजना निदेशक डीआरडीए आरसी शर्मा, जिला सूचना अधिकारी विजय कुमार, जिला पंचायत राज अधिकारी रविशंकर द्विवेदी सहित जनपद स्तरीय अधिकारी एवं कार्यदाई संस्थाओं के प्रतिनिधियों सहित पार्टी के कार्यकर्ता एवं आमजन उपस्थित रहे।
हमारे संवाददाता रमेश श्रीवास्तव