खुर्जा। शनिवार को खुर्जा नगर की सामाजिक संस्था यूथ ऑनेस्ट क्लब द्वारा शारदा जैन अतिथि भवन जंक्शन रोड खुर्जा में एक वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया। जिसमें उप जिलाधिकारी महोदया लवी त्रिपाठी व सीएमएस मंजू अग्रवाल,डॉक्टर विकास रॉय जी ने फीता काटकर केंप का उद्घाटन किया। जिसमें हमारे क्लब के अध्यक्ष सजल वर्मा,सचिव योगेंद्र गुप्ता,कोषाध्यक्ष आशीष गुप्ता उपाध्यक्ष विकास वर्मा व यूथ के मेंबर्स चिराग बंसल,यश बंसल,विकास सोनी,कैम्प संयोजक शेखर वर्मा,आकाश अग्रवाल, ओम प्रकाश शास्त्री,,मनीष गुप्ता राजीव वार्ष्णेय,,दुष्यंत मोहन अग्रवाल,,दिव्य मोहन अग्रवाल, नितिन सिंघल जी,योगेश तायल, अजमेर सिंह वालिया, संजय गुप्ता,विनीत आर्य,के के मित्तल, अखिलेश वार्ष्णेय,वंशी अरोरा विमलेश वरुण व अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे केंप में 150 से ज्यादा लोगों का वैक्सीनेशन किया गया

You missed