अलीगढ़, 04 जून 2021 ।

 

मौसम परिवर्तन के साथ ही आजकल मच्छरों का प्रकोप बढ़ गया है । इससे डेंगू व मलेरिया जैसी बीमारियों फैलने की आशंका बढ़ गई । शासन ने मच्छरजनित बीमारियों को रोकने के लिए मलेरिया रोधा माह मनाने का निर्देश दिया है । जिले में 30 जून तक यह माह मनाया जाएगा जिले में कोरोना संक्रमण की रोकथाम में लगा स्वास्थ्य विभाग अब मलेरिया व डेंगू बीमारी को रोकने में जुटेगा ।

 

जिला मलेरिया अधिकारी डॉ राहुल कुलश्रेष्ठ ने बताया कि जून माह में वेक्टर जनित बीमारियों से बचने के लिए आम लोगों को जागरूक करने के लिए कार्यक्रम व रैली के दौरान आयोजित किए जाएंगे ।

 

डीएमओ ने बताया- कि मलेरिया रोधी माह में स्वास्थ विभाग की टीमें गांव-गांव जाकर बुखार से पीड़ित लोगों को जागरूक करने के लिए स्वास्थ्य विभाग जुट गया है । मलेरिया व डेंगू की पुष्टि करने के लिए जांच भी कराई जाएगी । अभियान में पम्पलेट के माध्यम से लोगों को रुके पानी में पैदा होने वाले एनफिलीज मादा मच्छर के विषय में बचाव के उपचार के लिए जागरूक किया जाएगा । उन्होंने बताया जन की दृष्टि से महत्वपूर्ण बीमारी है,जो महामारी के रूप में फैलती है ।

 

————

मलेरिया के लक्षण:

 

मलेरिया लक्षण के बाद सर्दी में कंपन के साथ बुखार आता है तेज सिर दर्द व बुखार के अलावा बुखार उतरते समय पसीना अधिक आता है । मनुष्य के शरीर में मलेरिया परजीवी के प्रवेश करने के बाद 14 से 12 दिन के अंदर बुखार आता है । लक्षण से पीड़ित मरीजों की पहचान कर सीएचसी या पीएचसी तक भेजकर जांच कराई जाएगी । इसके अलावा ग्राम स्वास्थ्य समिति के जरिए बीमारी से पीड़ित लोगों में दवा वितरित कराने की रणनीति भी तैयारी की गई है ।

 

————

ऐसे मौसम में डेंगू से कैसे करें बचाव:

 

जिला मलेरिया अधिकारी ने लोगों को मच्छर से बचने के लिए सलाह दी है कि रुके हुए पानी के स्थानों को मिट्टी से भर दें, यदि संभव ना हो तो उस में मिट्टी का तेल, डीजल, जला हुआ मोबिल ऑयल डाल दें । घर में कूलर, गमलों छत ऊपर पड़े पुराने टायर, पशु पक्षियों के पानी का पात्र एवं निषप्रयोग सामग्री तथा नारियल के खोल, प्लास्टिक की बोतल आदि में जल एकत्रित ना होने दें । सोते समय मच्छरदानी वह मच्छर भगाने की क्रीम का प्रयोग करें । जहां तक संभव हो पूरी आस्तीन की शर्ट पहने और शरीर के अधिक से अधिक हिस्से को ढककर रखें ।

You missed