खुर्जा। विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता घर-घर जाकर कोविड नियमों पालन करते हुए ना केवल परिवारों को सही जानकारी के साथ-साथ बचाव के तरीके व सहायता उपलब्ध करा रहे हैं। प्रदेश सह मंत्री दिवाकर चौधरी ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में कोरोना की स्थिति भयावह बनी हुई है | ऐसे में विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता उन परिवारों तक जहां तक कोई भी चिकित्सा व्यवस्था नहीं पहुंच सकी है और सामान्य जनों का उनसे बात करना,जानकारी देना,उपचार के तरीके बताना भी संभव नहीं था। ऐसे में विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने ग्रामीण अंचल में जाकर संभावित की जांच करने का बीड़ा उठाया। परिषद के कार्यकर्ता संभावितों तक पहुंच कर उन का तापमान चेक करते हैं,आवश्यक दवाइयां देते हैं,काढा देते हैं, मास्क सैनिटाइजर आदि की व्यवस्था करते हैं, और यदि आवश्यक हो तो प्रशासन से सहयोग लेकर उनकी जांच भी कराने का काम कर रहे हैं। रक्त,ऑक्सीजन, दवाइयां, भोजन,राशन आदि की कमी सब जानते ही हैं ऐसे में विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता पीड़ित परिवारों के लिए देवदूत बनकर उनकी सहायता के लिए पहुंच जाते हैं। इसी क्रम में कल क्षेत्र के गांव नगला शेखू में भी विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने 200 परिवारों की थर्मल स्क्रीनिंग, ऑक्सीजन लेवल चेक अप के साथ-साथ विभिन्न प्रकार से सहायता की।

You missed