बुलंदशहर ,
जीबी न्यूज
खुर्जा पुलिस की मानवता का चेहरा, मंगलवार सुबह 10:00 बजे करीब सर्राफा बाजार में एक सर्राफा व्यापारी गिरवी के जेवर को दुकान में रखने के लिए आया, तभी मौके पर पहुंची फैंटम को देखकर दुकानदार ने वहां पास खड़ी मोटर साइकिल में थैला टांग कर भाग गया, थैले में लगभग आठ लाख रुपए के जेवरात थे, मखदूम गंज चौकी इंचार्ज प्रदीप गौतम व साथ में सिपाही दिनेश शर्मा ने उक्त थैले को देखा और उस बाइक से उतारकर उस दुकानदार को देने के लिए हुए परेशान बड़ी मुश्किल से दुकानदार मौके पर पहुंचा पुलिस को देख कर अपना थैला नहीं बता रहा था, लेकिन पुलिस ने अपना दरिया दिल दिखाते हुए उसे समझाया और बताया तो उसने थैले के अंदर रखे सामान की डिटेल बताई पुलिस ने बाइज्जत वह थैला उक्त सर्राफा व्यापारी को सौंपा, सर्राफा व्यापारियों ने इस मानवता के लिए खुर्जा पुलिस को धन्यवाद दीया है।
जीबी न्यूज किशन जैन