अलीगढ़, 10 मई 2021 ।

 

जनपद में कोरोना वायरस के बढ़ने संक्रमण पर काबू पाने के लिए सोमवार को 18 से 44 वर्ष की आयु वर्ग के लोगों के टीकाकरण की शुरुआत की गई । कोल- विधायक अनिल पारसर, जिला सर्विलेंस अधिकारी डॉ अनुपम भास्कर, उप जिला प्रतिरक्षण अधिकारी शरद गुप्ता एवं प्रभारी चिकित्साधिकारी डॉ राना परवीन की अध्यक्षता में नगरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेगम बाग पर टीकाकरण का उद्घाटन किया गया ।

 

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर बी.पी सिंह कल्याणी ने बताया – राज्य सरकार के निर्देशानुसार 18 से 44 वर्ष की आयु वर्ग के लोगों के टीकाकरण की शुरुआत की गई । सीएमओ ने जिले के 18 से 44 वर्ष के युवाओं और नागरिकों से अपील की है कि जल्द से जल्द अपना रजिस्ट्रेशन कराएं और स्वास्थ्य केंद्र पर पहुंचकर टीकाकरण कराएं ।

 

जिला प्रतिरक्षण अधिकारी (डीआईओ) डॉ दुर्गेश कुमार ने बताया जिले में 26 केंद्रों में टीकाकरण का आयोजन किया गया । जिसके सापेक्ष 3300 युवाओं का लक्ष्य निर्धारित रखा गया है जिले में 18 से 44 वर्ष से अधिक 2882 युवाओं और नागरिकों को कोरोना की टीका लगाया गया । उन्होंने बताया कि 45 वर्ष से अधिक उम्र के 2052 लोगों को भी कोविड की डोज दी गई । उन्होंने कहा कि 22 केंद्रों के 24 सत्रों में लोगों को कोरोना का टीका लगाया गया ।

 

डॉ दुर्गेश कुमार ने कहा- जिले में सोमवार से चौथे चरण का टीकाकरण शुरू किया गया है । पहले चरण में हेल्थ वर्कर, दूसरे चरण में फ्रंटलाइन वर्करों को कोरोना की वैक्सीन लगाई गई । वहीं तीसरे चरण में बुजुर्ग और 45 वर्ष से अधिक बीमार लोगों को वैक्सीन की डोज दी जाएगी । इसके साथ ही चौथे चरण में 18 से 44 वर्ष तक के लोगों को शामिल किया गया है । चौथे चरण के टीकाकरण को लेकर युवा वर्ग में बेहद उत्साह देखने को मिल रहा है ।

 

डीआईओ ने बताया 18 से ऊपर वालों के लिए टीकाकरण के लिए विशेष बूथ बनाए गए हैं । यह बूथ पहले से बने बूथों से बिल्कुल अलग है, ‌जहां युवाओं और नागरिकों को 2882 वैक्सीन की डोज दी गई । इस बूथ को सरकार द्वारा जीसीवीसी यानी गवर्नमेंट कोविड वैक्सीन सेंटर का नाम दिया गया है ।

 

युवाओं में टीके को लेकर उत्साह:

उप जिला प्रतिरक्षण अधिकारी शरद गुप्ता ने बताया कि टीकाकरण को लेकर उत्साह देखने को मिला, टीकाकरण के एक दिन पहले ही 30 मिनट में एक सप्ताह तक के स्टॉल बुक हो गए हैं ‌। उन्होंने बताया कि अधिकतर युवाओं ने कोविन पोर्टल और आरोग्य सेतु एप के माध्यम से टीकाकरण के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है ।

 

पंजीकरण अनिवार्य, बिना पंजीकरण नहीं लगेगा टीका:

18 से 44 वर्ष के युवाओं एवं नागरिकों को टीकाकरण हेतु अपना पंजीकरण करवाना बेहद जरूरी है ‌। बिना पंजीकरण के टीकाकरण नहीं हो पाएगा । पंजीकरण हेतु गूगल प्ले स्टोर के माध्यम से अपने स्मार्टफोन पर कोविन एप्लीकेशन डाउनलोड और इंस्टॉल करें ।

 

18 से 44 वर्ष के युवाओं एवं नागरिकों को इन केंद्रों पर किया गया टीकाकरण:

जिले के देहात क्षेत्र के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अकराबाद, विजयगढ़, अतरौली, बिजौली, चंडौस, छर्रा, गंगीरी, गोंडा, गभाना, हरदुआगंज, जलाली, इगलास, बिसवां, जवां, लोधा, मडराक, टप्पल, खैर एवं शहरी नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र इंदिरा नगर, शाह जमाल, भुजपुरा, घंटर चौक, बेगम बाग, मलखान सिंह जिला चिकित्सालय, डीडीयू एवं जेएन मेडिकल कॉलेज में कोरोना वैक्सीन की डोज दी गई ।

You missed