अलीगढ, 4 मई।
विकास खण्ड लोधा के ग्राम पंचायत भरतपुर से चुने गए प्रधान अशोक कुमार ने अपने गांव में ही नहीं बल्कि आस-पास के गांवों में टीबी रोग को खत्म करने का संकल्प लिया है।
अशोक कुमार तीन दशक से राज्य क्षय प्रशिक्षण एवं माॅनीटरिंग टीम आगरा में सेवा दे रहे थे। वहां से सेवानिवृत्त होने के पश्चात वह प्रधान चुने गए हैं । सबसे पहले तो उन्होंने अपने गांव और आस-पास के इलाकों में टीबी की बीमारी को खत्म करने का संकल्प लिया है। उन्होने ग्रामवासियों के साथ टीबी मुक्त गांव बनाने हेतु कार्ययोजना बनाने के लिए सहयोग की अपेक्षा की है।
अशोक कुमार ग्रामीणों को बता रहे हैं कि कैसे दो सप्ताह या उससे अधिक की खाँसी टीबी बन जाती है और यह व्यक्ति की रोग प्रतिरोधक क्षमता को कम करके अन्य रोगों से ग्रसित करना शुरू कर देती है। इसके लिए सभी को टीबी के लक्षणों के प्रति जानकारी होनी चाहिए। वह पूरे गांव में जागरूकता फैलाएंगे, जिससे किसी भी ग्रामवासी को उपरोक्त लक्षण होने पर नजदीक के सरकारी अस्पताल से जांच करवाकर उसका इलाज कराया जा सके। इससे गांव को टीबी मुक्त गांव बनाया जा सकेगा। इसके अलावा साफ सफाई के प्रति भी हम सबको एक टीम बनाकर काम करना होगा जिससे टीबी के अलावा अन्य बीमारियां गांव से बाहर ही रहें।
इसके लिए जनपद अलीगढ़ के क्षय रोग के जिला कार्यक्रम समन्वयक सतेन्द्र कुमार व उनकी टीम के वह संपर्क में रहेंगे। विभाग के सहयोग से अपने गांव को टीबी फ्री करवाएंगे।