खुर्जा श्री नवदुर्गा शक्ति मंदिर समिति ने करोना कि बढ़ते प्रकोप को देखते हुए 13 अप्रैल से शुरू होने वाले चैत्र नवरात्रि मेला वह मंदिर का दर्शन हेतु मंदिर कमेटी ने दर्शन एवं मेला हेतु जारी की गाइडलाइन।

इस वर्ष मन्दिर समिति द्वारा किसी भी प्रकार का मेला , झूला , दुकान आदि नहीं लगाया जा रहा है । मन्दिर परिक्षेत्र में किसी भी प्रकार के ठेले । दुकान आदि को लगाने की अनुमति नहीं दी जायेगी । भक्तजन मन्दिर समिति व जिला प्रशासन द्वारा जारी की गई कोविड गाइडलाइन के अनुसार ही दर्शनों के लिए मन्दिर में प्रवेश कर सकेंगे । दर्शनों के लिए मन्दिर में प्रवेश हेतु जारी दिशा – निर्देश

बिना मास्क लगाये मन्दिर में प्रवेश पूर्णतः वर्जित रहेगा । आपस में 2 गज की दूरी बनाकर मन्दिर के बाहर से केवल एक लाईन में अन्दर जाने दिया जायेगा ।

मन्दिर में किसी भी प्रकार का कोई प्रसाद आदि नहीं चढ़ाया जा सकेगा और न ही अन्दर ले जाने दिया जायेगा । दर्शनार्थी हाथ धोकर या सैनेटाइज़ करके ही मन्दिर में

प्रवेश कर सकेंगे व किसी भी मूर्ति । वस्तु को बिना छुए हाथ जोड़कर दर्शन कर बाहर आते रहेंगे । मन्दिर में किसी भी दर्शनार्थी को रुकने नहीं दिया जायेगा । दर्शन कर उन्हें तुरन्त बाहर आना होगा । रात्रि 9 बजे के बाद मन्दिर में प्रवेश नहीं दिया जायेगा । अधिक विषम परिस्थितयाँ उत्पन्न होने पर मन्दिर के अन्दर प्रवेश पूरी तरह से भी बन्द करना पड़ सकता है । ऐसी अवस्था में मन्दिर के बाहर से ही माता रानी के दर्शन हो पायेंगे । ये सभी व्यवस्थायें जनमानस के स्वास्थ्य व सुरक्षा के लिए की जा रही हैं । पसे करबद्ध प्रार्थना है कि कोरोना महामारी से बचने का पूर्ण प्रयास करें और सभी सावधानियां बरतते हुए ही माता रानी के दर्शनों के लिए मन्दिर पधारें । खुरजा वाली मईया का आशीर्वाद समस्त जनमानस पर बना रहेगा , ऐसी मातारानी के चरणों में हमारी प्रार्थना है  ।

You missed