खुर्जा विधानसभा के सिद्धेश्वर मंदिर परिसर खुर्जा में *प्रगति और विकास के, चार साल बेमिसाल, जय हो योगी सरकार* के अंतर्गत एक विशाल सम्मेलन का आयोजन हुआ। जिसमें विभिन्न वक्ताओं ने अपने विचारों से जनसमूह को लाभान्वित किया। सारा जनसमूह जय हो योगी सरकार के नारों से गूंज उठा। इस अवसर पर खुर्जा के क्षेत्रीय विधायक लोकप्रिय और सहज सुलभ तथा मधुर वासी जनता के दुख-सुख में सदैव खड़े रहने वाले माननीय श्री विजेन्द्रसिंह जी ने कहा कि खुर्जा का सिद्धेश्वर मंदिर सिद्ध पीठ है पहले भी विकास कराया गया है अबकी बार फिर पुन: लगभग 50 लाख रुपए स्वीकृत कराया गया है। इस अवसर पर विकास कार्यों का उद्घघाटन जिले के मृदुभाषी सहज व सरल स्वभाव के जिला अध्यक्ष माननीय श्री अनिल सिसोदिया जी ने फीता काटकर तथा पुष्पांजलि चढ़ाकर किया। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष राजीव बंसल जी, पुष्पांजलि शर्मा जी तथा जिला मंत्री ओम प्रकाश सैनी जी, खुर्जा मंडल नगर अध्यक्ष केके सैनी जी, मुढा खेड़ा मंडल अध्यक्ष नरेश सोलंकी, जवां मंडलडल शर्मा जी, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य एवं ज़िला संयोजक मन की बात माननीय श्री सतीश बाल्मीकि जी, जिला सह संयोजक मन की बात श्री डीसी गुप्ता जी, तीन बार विधायक रह चुके हमारे माननीय श्री हरपाल सिंह जी, वरिष्ठ भाजपा अधिकारी श्री जयप्रकाश बंसल जी, खुर्जा विधानसभा संयोजक माननीय श्री विजय सोलंकी जी तथा तहसीलदार महोदय एवं पारुल बंसल, रामप्रकाश शर्मा जी आदि उपस्थित रहे।

You missed