कोरोना ने एक बार फिर से रफ्त्तार पकड़ ली है, पिछले 24 घण्टो में कोरोना के 40,906 नए संक्रमित मिलने से चिंता बढ़ गई है. अबतक 23,623 कोरोना संक्रमित ठीक हो चुके हैं जबकि और 188 की मौत हो गई.देखा जाए तो एक्टिव केस की संख्या में 17091 की बढ़ोतरी हुई है।
में कोरोना मरीजों की संख्या बढ़ी
24 घंटे में 40,953 नए कोविड केस मिले
24 घंटे में कोरोना से 188 मरीजों की मौत
देश में कुल मरने वालों की संख्या 1,59,558
कुल पॉजिटिव केस की संख्या 1,15,55,284।
महाराष्ट्र में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले :-

महाराष्ट्र देश में सबसे ज्यादा कोरोना के नए केस सामने आए है पुरे देश में महाराष्ट्र में कोरोना संक्रमण तेज़ी से फ़ैल रहा है महाराष्ट्र में शुक्रवार को कोविड-19 संक्रमण के 25,681 नये मामले दर्ज किये गये. एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बताया कि राज्य में मामलों की कुल संख्या बढ़कर 24,22,021 पर पहुंच गई है.इसके साथ ही महाराष्ट्र सरकार ने थियेटर और सभागारों में आने वालों की संख्या सीमित रखने के निर्देश भी जारी कर दिए है, सरकार ने कहा है कि 31 मार्च तक ये 50 फीसदी क्षमता के साथ ही संचालन करें।
कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते प्रकरणों को देखते हुए मध्य प्रदेश के तीन शहरों इंदौर, भोपाल एवं जबलपुर में शनिवार रात्रि 10 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन रहेगा. इसके अलावा, प्रदेश के भोपाल, इंदौर एवं जबलपुर नगरों में आगामी 31 मार्च तक स्कूल एवं कॉलेज बंद रहेंगे।
ब्यूरो रिपोर्ट

You missed