बुलंदशहर जनपद के खुर्जा कोतवाली नगर क्षेत्र के बारादरी मोहल्ले में प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक आदिल की ईट से सिर कुचलकर हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि इस युवक आदिल का पड़ोस में रहने वाली एक लड़की से प्यार करते थे। इन दोनों का प्रेम प्रसंग काफी दिन पुराना था जिसमें समझौता हुआ, वह शादी हो गई, समझौता होने के बाद युवक को कल चार लोगों ने घर से बुलाकर ईट वह हथियार के किसी बट से सर कुचल कर जान से मार दिया, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा एवं परिजनों ने चार लोगों के खिलाफ तहरीर दी है जिसमें पुलिस ने एक युवक बिलाल नाम को गिरफ्तार किया है बाकी तीन युवकों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने टीम बनाकर दबिश देना शुरू कर दिया है। कोतवाल दीक्षित कुमार त्यागी ने बताया कि जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया जाएगा।

You missed