उत्तर प्रदेश बुलंदशहर जनपद के तहसील खुर्जा नगर में गंगे च यमुने प्राकृतिक संरक्षण यात्रा समिति के तत्वाधान में यमुना यात्रा मार्ग जो कि हथिनीकुंड से प्रारंभ हुई थी तथा 546 किलोमीटर की यात्रा पूरी करके नरोरा में 17 मार्च को समापन होगी यह यात्रा आज खुर्जा नगर से गुजरते हुए बाल्मीकि चौक जेवर अड्डा चौराहे पर पहुंची तभी वहां पर शहर के सतीश बाल्मीकि, डीसी गुप्ता, राजकुमार प्रजापति, संजीव तायल, सवेद्र शर्मा, रजत अग्रवाल, केके सैनी, पारुल बंसल, धीरज बाल्मीकि, नवीन कुमार माहोर, आदि सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया एवं इस यात्रा को सफल बनाने के लिए आह्वान किया। इसी अवसर पर बाल्मीकि चौक महर्षि बाल्मीकि जी की आरती भी उतारी गई एवं प्रसाद का वितरण किया गया। इस यात्रा में शहर के सभी लोगों ने बढ़ चढ़कर भाग लिया हर हर गंगे हर-हर यमुने भारत माता की जय के जयकारों से जेवर अड्डा चौक गुंजयमान हुआ ।