मुज़फ्फरनगर। जिले में राजपूत समाज की क्षेत्रीय पंचायत ने एक तुगलकी फरमान जारी किया है। युवक और युवतियों के पहनावे को लेकर पंचायत ने अपना फरमान सुनाया है। खाप पंचायत में युवकों के हाफ पैंट और युवतियों के जींस-स्कर्ट पहनने पर पाबंदी लगाई गई है। जब देश 21वीं सदी में आगे बढ़ रहा है ऐसे में समाज के ठेकेदारों ने अपंचायत आयोजित कर तुगलकी फरमान सुनाया है।

जानकारी के अनुसार, जिले के चरथावल थाना क्षेत्र अंतर्गत पीपलशाह गांव में राजपूत समाज की क्षेत्रीय पंचायत आयोजित की गई। वैसे तो यह पंचायत पंचायत चुनावों पर आरक्षित सीटों के विरोध को लेकर आयोजित की गई थी, लेकिन इसी बैठक में युवक-युवतियों के लिए तुगलकी फरमान की भी घोषणा कर दी गई। पालन न करने पर कार्रवाई करने के लिए भी कहा गया।

पंचायत में कहा गया कि, आजकल लड़के हाफ पैंट पहनकर घूमते हैं। जिन्हें गांव के लोग खुद मना करें। इसके साथ ही आगे ऐलान किया गया कि, हमारी बेटियां पढ़ाई करने जाती हैं, अच्छी बात है। बेटियों को पढ़ाओ और आगे बढ़ाओ लेकिन जींस पहनकर जाती हैं, ये ठीक नहीं है। इस पर गांव के लोग स्वयं ध्यान रखें, नहीं तो फिर उन्हें दंडित करने का काम करें।

पंचायत में आगे कहा गया कि, भारतीय संस्कृति के हिसाब से पहनावा पहनें। इसके लिए स्कूलों में भी व्यवस्था नहीं है कि, लड़कियां जींस पहन कर जाएं। जिन स्कूलों में लड़कियों को जींस पहनकर बुलाया जाता है ऐसे स्कूलों का भी बहिष्कार करने पर निर्णय लिया जाएगा।

You missed