बुलंदशहर में जिला अधिकारी रविंद्र कुमार ने 2020,21 प्राइज डिसटीब्यूशन सेरिमनी के वार्षिक समारोह में प्रतिभाग कर रहे छात्र छात्राओं को सम्मानित किया। जिलाधिकारी ने डीपीएस स्कूल के छात्र छात्राओं को जो सीबीएसई इंडिया 29 में अव्वल रहे, छात्र छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया, पुरस्कार लेने वाले तुषार सिंह सौ परसेंट स्कोर ऑल इंडिया टॉपर रहे, साक्षी सिंह 99.8%
अक्षिता तेवतिया, 99.8% दिव्यानी चौधरी 99.6% में सम्मिलित रही।