बुलंदशहर। राजकीय महाविद्यालय जहाँगीराबाद के राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई के सात दिवसीय विशेष शिविर के चौथे दिन स्वयंसेवकों ने प्रथम सत्र में योग के द्वारा ग्रामीणों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया। मिशन शक्ति के अन्तर्गत भोपुर गाँव के महिलाओं को आपातकाल में आत्मरक्षा के गुण सिखाये गये। द्वितीय सत्र में बौध्दिक चर्चा में छात्र-छात्राओं को श्रीमती से० डी० पी०जी०महाविद्यालय नर्सेना के निर्देशक श्रीमती चीनू अग्रवाल ने महिला शक्ति पर उद्बोधन दिया एवं महाविद्यालय के सहायक प्रोफेसर श्रीमती डिंपल ने स्वयंसेवियों को जीवन के नियम सिखाए। चिंगरावटी महाविद्यालय के प्राचार्य -हरीश वैश्य (दिलावरी देवी किसान कन्या पी जी कालिज चिगरावठी) ने कार्यक्रम में शिक्षा एवं विकास पर अपना मत रखा। योगेन्द्र शर्मा ( पत्रकार ब्यूरो चीफ दैनिक धारा न्यूज बु० शहर) ने पत्रकारिता में भविष्य के बारे में बताया। ग्राम प्रधान श्री हरीश जी भी उक्त कार्यक्रम में छात्र/छात्राओं का मनोबल बढ़ाया।
ने महिला सशक्तिकरण पर अपने व्यक्तव्य रखे। सहायक प्रोफेसर श्रीमती निरुपमा सिंह ने स्वयंसेवियों को मिशन शक्ति के अन्तर्गत छात्रा स्वयं सेवियों को प्रोत्साहित किया। छात्र टोली का कुशल नेतृत्व कार्यक्रम अधिकारी सहा0 प्रोफेसर विवेकानन्दा डे द्वारा किया गया।उक्त कार्यक्रम में कपिल, अनुज, अंशुल, प्रिविंस, सचिन, इशा एवं आदि ने सहभाग किया।