खुर्जा नगर के सीबीएसई स्कूल एसोसिएशन की बैठक का आयोजन एन आर पब्लिक स्कूल में किया गया। बैठक में एल्पाइन पब्लिक स्कूल के प्रबंधक संदीप मित्तल एन आर पब्लिक स्कूल के प्रबंधक डॉक्टर सुधीर गोविल केपी पब्लिक स्कूल के प्रबंधक पवन कुमार जेनिथ पब्लिक स्कूल के प्रबंधक राहुल राठी एसबीएम पब्लिक स्कूल के प्रबंधक अजय गर्ग अरुण इंटरनेशनल स्कूल के प्रबंधक डॉ हिमांशु दत्त शर्मा महाराजा पब्लिक स्कूल के प्रबंधक कपिल अग्रवाल मदर एकेडमी के प्रबंधक एच के चौधरी हिलवुड पब्लिक स्कूल के प्रबंधक हिमांशु शर्मा एकेडमिक हाइट्स स्कूल के प्रबंधक संजय गुप्ता भारत विकास परिषद स्कूल के प्रबंधक चंद्रप्रकाश तायल आदि सभी स्कूलों के प्रबंधक उपस्थित रहे। बैठक में यह तय किया गया, कि उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जारी शासनादेशों को अनुपालन करते हुए सभी कक्षाओं की 1 मार्च 2021 से संचालित किया जाएगा। तथा सभी कक्षाओं की वार्षिक परीक्षाओं का आयोजन भी किया जाएगा। सभी विद्यार्थी को परीक्षा में सम्मिलित होना अनिवार्य है, तथा बिना परीक्षा उत्तीर्ण किए किसी भी विद्यार्थी को प्रोन्नत नहीं किया जाएगा। सभी अभिभावक को सत्र 2020 21 की बकाए फीस का भुगतान परीक्षा प्रारंभ होने से पहले करना होगा। साथ ही अगले सत्र 2021 22 की कक्षाओं का संचालन अप्रैल 2021 के प्रथम सप्ताह से आरंभ करने का निर्णय लिया गया।

You missed