मलखान सिंह अस्पताल में संचारी रोग नियंत्रण द्वारा निकाली गई जागरूकता रैली
घर-घर आशा कार्यकर्ता देगी संचारी की दस्तक
अलीगढ़, 1मार्च 2021 I
सोमवार को विशेष संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारंभ मलखान सिंह जिला चिकित्सालय अस्पताल में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर बी पी सिंह कल्याणी ने रैली को हरी झंडी दिखाकर किया ।
मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ बी.पी सिंह कल्याणी ने बताया कि संचारी रोग नियंत्रण के तहत आशा कार्यकर्ता घर-घर जाकर दस्तक देंगी और घरों पर स्टीकर लगाकर परिवार जन को डेंगू, चिकिंगुनिया, मलेरिया जैसी खतरनाक बीमारी से बचाव के बारे में साफ सफ़ाई के बारे में बताएगी और जागरूक करेंगी। इस दौरान संचारी रोगों और बुखार से बचाने के लिए दवा का छिड़काव भी कराया जाएगा।
रैली के बाद आयोजित सभा को संबोधित करते हुए जिला मलेरिया अधिकारी डॉ राहुल कुलश्रेष्ठ ने बताया कि मच्छरों एवं संक्रामक रोगों से बचाव हेतु मच्छरदानी में सोने, खिड़की में जाली लगाने, पानी की टंकी को ढकने, कूड़े कचरे का निस्तारण, घर के आसपास पानी जमा नहीं लेने देने, कूलर का पानी स्थाई रूप से बदलने, एकत्रित पानी में जला हुआ मोबिल आयल डालने, नालियों को सफाई करने, जानवरों को बाड़े में रखने, झाड़ियों को साफ रखने, इंडिया मार्क-2 हैंडपंप का पानी पीने, खाने से पहले साबुन से हाथ धोने, कुपोषित बच्चों का ध्यान रखना, टीबी के मरीजों को चिह्नित करके लिस्ट बनाकर कार्रवाई करने की अपील की गई है ।
इस मौके पर अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ एस.पी सिंह द्वारा स्वच्छता का ध्यान रखते हुए मच्छर जनित संतमत संक्रामक रोग रोगों से बचाव की जानकारी दी गई । उन्होंने बताया कि संचारी रोगों और दिमागी बुखार पर प्रभावी नियंत्रण व इनके त्वरित उपचार के लिए स्वास्थ्य विभाग मार्च मे ये अभियान चला रहा है । संचारी रोग नियंत्रण अभियान चलाते हुए सभी गतिविधियों को फिर से संचालित किया जाएगा।
कार्यक्रम के दौरान वहां मौजूद सभा को यूनिसेफ के मोहम्मद आरिफ द्वारा भी संबोधित किया गया रैली के दौरान आशा, चिकित्साधिकारी जितेंद्र वार्ष्णेय एस एम आई, पशु चिकित्सा अधिकारी और स्वास्थ विभाग के अधिकारी डॉ एस.पी सिंह, डॉक्टर अनुपम भास्कर एवं डॉक्टर खानचंद, गौतम राजकीय जिला महिला अस्पताल की सीएमएस डॉ रेनू शर्मा, डॉ उपाध्याय एवं अन्य कर्मचारी आदि मौजूद रहे ।