*स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान का शुभारंभ*
-13 फरवरी तक मनाया जाएगा पखवाड़ा
– कुष्ठ रोगी कोरोना संक्रमण से करें बचाव
अलीगढ़, 30 जनवरी 2021 ।
कुष्ठ रोग माइक्रोबैक्टेरियम लैप्री नामक जीवाणु से होता है । यह साथ खाने, उठने, बैठने से नहीं फैलता है, यह अनुवांशिक एवं छुआछूत रोग नहीं है । इसकी समय से जांच और उपचार कराने से दिव्यांगता से भी बचा जा सकता है । कुष्ठ रोग का खात्मा करने और इसके प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए स्वास्थ्य विभाग द्वारा 30 जनवरी से 13 फरवरी तक स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान पखवाड़ा मनाया जाएगा ।
राष्ट्रपति महात्मा गांधी की पुण्यतिथि के दिन (30जनवरी) को राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम के रूप में मनाया जाता है । जिला कुष्ठ रोग अधिकारी डॉ खान चंद ने बताया कि केंद्र सरकार की यह पहल है कि सन 2022 तक कुष्ठ रोग मुक्त भारत बनना है । डॉक्टर खान चंद ने बताया कि 30 जनवरी से 13 फरवरी तक स्पर्श कुष्ठ रोग जागरूकता अभियान पखवाड़ा मनाया जाएगा । इस पखवाड़े के अंतर्गत ग्राम सभा प्रमुख पंचायती राज संस्थान सदस्यों द्वारा कुष्ठ रोगी के प्रति कलंक और भेदभाव को समाप्त करने की अपील की जाएगी ।
उन्होंने बताया अप्रैल 2020 से जनवरी 2021 तक 47 कुष्ठ के नए केस मिले हैं । अप्रैल 2020 से जनवरी 2021 तक 114 मरीज रोक तो मुक्त हो चुके हैं । वही अप्रैल 2020 से जनवरी 2021 तक एक बच्चे में कुष्ठ रोग की पुष्टि हुई है वही तीन वर्षों में एक भी रोगी दिव्यांगता का शिकार नहीं हुआ है ।सभी कुष्ठ रोग से ग्रसित मरीजों को कोरोना काल के दौरान स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर दवा मुहैया करवाई गई तथा निरंतर उपचार लेते रहे ।
राष्ट्रीय कुष्ठ रोग निवारण कार्यक्रम का उद्देश्य:
– कुष्ठ रोग को प्राथमिक अवस्था में पहचान कर तुरंत उपचार करना
– संक्रामक रोगियों का शीघ्र उपचार कर संक्रमण की रोकथाम करना
– नियमित उपचार द्वारा दिव्यांगता से बचाव करना
– विकृतियों का उपचार कर रोगियों को समाज का उपयोगी सदस्य बनाना
– स्वास्थ्य शिक्षा द्वारा समाज में इस रोग के संबंध में भ्रांतियों और गलत अवधारणाओं को दूर करना
यह है लक्षण……
डॉक्टर खान चंद ने बताया कि कुष्ठ रोग से डरने की आवश्यकता नहीं है । शरीर का कोई भी दाग धब्बा जिस पर सुन्नपन हो, उस में खुजली न हो, पसीना न आता हो, कुष्ठ रोग हो सकता है । कान पर गांठे होना, हथेली और तलवों पर संपन्न होना कुष्ठ रोग के लक्षण हो सकते हैं ।
कुष्ठ रोग का इलाज……
कुष्ठ रोग की दवा सभी सरकारी अस्पतालों में निशुल्क उपलब्ध है । राष्ट्रीय कुष्ठ उन्मूलन कार्यक्रम में कुष्ठ रोगियों के परिवार व आस-पास के 10 घरों के स्वस्थ व्यक्तियों को कुष्ठ रोग से सुरक्षित रखने के लिए दवा का सेवन करवाया जाता है ।